
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ गार्डेन सिटी से पांच दिन पहले बिहार स्थित घर जाने के लिये निकला मजदूर मनेजर महतो निवासी डुमरी छपिया थाना तरैया जिला छपरा,बिहार सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया।मजदूर के घर ना पहुंचने पर परिजनो ने ठेकेदार सुधेश्वर प्रसाद निवासी एकता नगर कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई को फोन कर जानकारी दी।जिसके बाद शनिवार को ठेकेदार ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुये लापता मजदूर मनेहर महतो को तलाशने की गुहार लगायी तो पुलिस ने कार्यवाही की बजाय जांच की बात कहकर चलता कर दिया।ठेकेदार सुधेश्वर प्रसाद ने बताया 20मई को मजदूर मनेजर महतो बेटी का गौना होनर की बात कहकर दो हजार रूपये लेकर बिहार स्थित अपने घर जाने के लिये निकला था लेकिन मजदुर घर नही पहुंचा ओर उसका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया ठेकेदार ने मजदूर के लापता होने की तहरीर दी है जिसके बाद से लापता मजदूर की तलाश शुरू कर दी गयी है।