
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव में शुक्रवार की देर रात बैखोफ चोर हाइवे किनारे सगे भाईयो के घरो के बाहर बंधी दो भैंसे चुरा ले गये।सुबह सोकर उठे भाईयो ने दरवाजे बंधी भैसे गायब देखी तो कनकहा चौकी पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।मोहनलालगंज क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव निवासी त्रिमोहन यादव व उनके भाई बृजगोपाल यादव ने बताया उनके मकान हाइवे पर बने हुये है बीते शुक्रवार की देर रात बैखोफ चोर दोनो भाईयो के घर के बाहर दरवाजे पर बंधी दो भैंसे खोलकर चोरी कर ले गये।शनिवार की सुबह सोकर उठने पर दरवाजे बंधी भैसे गायब देखी तो चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद कनकहा चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद पुलिस ने हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की टोल प्लाजा पर जाकर फुटेज चेक की तो मस्तीपुर व सुदौली मोड़ पर लगे कैमरो में एक छोटा हाथी डाले में दोनो भैसो को लादकर ले जाते हुये चोर दिखे है।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया पीड़ित सगे भाईयो के द्वारा भैस चोरी की तहरीर दी गयी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।