
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड के मस्तीपुर में राजकीय हाईस्कूल में चल रहे समर कैंप में शनिवार को छात्र-छात्राओ के लिए पेपर माशी और आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओ ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कला विशेषज्ञ श्रीमती पूनम ने छात्रो को पेपर माशी,फोल्डिंग,पुराने अखबारो से आकर्षक और उपयोगी सज्जा सामग्री बनानी सिखाई।इससे पहले समर कैंप में बच्चे योग,कहानी लेखन,खेल आदि प्रतियोगिता में शामिल हो चुके है।सहायक अध्यापिका आकांक्षा पाठक ने बताया यह वर्कशॉप छात्र-छात्राओ के रचनात्मक और कलात्मक कौशल को विकसित करने का एक शानदार अवसर है।स्कूल में समर कैंप 10जून तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन छात्रो को नयी और रूचिकर गतिविधियां करायी जायेगी।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका किरन यादव समेत सभी शिक्षक मौजूद रहें