
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा गांव से शुक्रवार की रात भांजे की बारात जाने के लिये बाइक से निकले मामा की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।निगोहां क्षेत्र के कुशमौरा गांव निवासी रामानंद ने बताया उसके भांजे नन्हा निवासी राती का विवाह था बारात अकँताखेड़ा गयी थी,जिसमें शामिल होने के लिये छोटा भाई अजीत(34वर्ष) शुक्रवार की रात नौ बजे के करीब अपनी बाइक से घर से निकला था.जैसे ही वो बाइक से नगराम मोड़ के स्थित कल्याणी हाॅस्पिटल के पास पहुंचा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में भाई अजीत गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल भाई को एम्बुलेंस से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गयी।जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया ओर भांजे के विवाह की खुशियां मातम में बदल गयी।शनिवार को पीएम के बाद मृतक अजीत का शव गांव पहुंचा तो पत्नी मालती समेत परिजन शव से लिपटकर बिलख पड़े।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गयी है।