
.
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील मोहनलालगंज के धनवासाढ़ गांव में स्थित गाटा संख्या 829 पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग और राजनीतिक रसूखदार व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक मैदान एवं आवंटित आवासीय भूमि पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त गाटा संख्या 829 पर वर्ष 2014-15 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र ग्रामीणों को आवास आवंटित किए गए थे। किन्तु ग्राम प्रधान द्वारा कई आवासों के संबंध में विवाद खड़ा करते हुए पट्टा निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई, जो वर्तमान में अपर जिला अधिकारी के समक्ष विचाराधीन है।इस कानूनी प्रक्रिया के दौरान विवादित भूमि, जिसे पूर्व में सार्वजनिक खेल मैदान के रूप में प्रस्तावित किया गया था, पर बाउंडीवाल एवं मकान का पिलर खोदकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में लल्लू पुत्र मेवालाल, शिवशंकर पक्ष खंडेश्वरी लाल, नीरज पुत्र लक्ष्मी नारायण, वेद प्रकाश, लीलावती नारायण, अनिल कुमार, रमेश, राघव शरण, श्याम सुंदर, दीपक कुमार, भजनलाल, रामसागर, रामफेर, छेदा व अन्य शामिल हैं।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग प्रभावशाली राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं, जिससे क्षेत्रीय प्रशासन उनके विरुद्ध कार्रवाई करने में हिचक रहा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी, लेखपाल व तहसील प्रशासन से कई बार लिखित शिकायतें की हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।ग्रामीण यह भी आरोप लगाते हैं कि बीते 17 जनवरी 2016 को उक्त भूमि को खेल के मैदान के रूप में चिन्हित किया गया था। और इसका प्रस्ताव लेखपाल एवं तहसीलदार की संस्तुति से पारित हुआ था। बावजूद इसके अब दबंगों द्वारा उस जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है।गांववासियों ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से मांग की है कि गाटा संख्या 829 पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन की चुप्पी बनी चिंता का विषय…….
स्थानीय प्रशासन की चुप्पी से गांव में रोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।