
मोहनलालगंज, अमेठी, निगोहा समेत कई क्षेत्रों में शुरू हुआ मेगा विद्युत विच्छेदन अभियान………
लखनऊ,मोहनलालगंज।बिजली बिल जमा न करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार से “मेगा डिसकनेक्शन अभियान” की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत गोसाईंगंज, अमेठी, समेसी, पूरनपुर, निगोहा और मोहनलालगंज क्षेत्र के उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।
विद्युत विच्छेदन के साथ मीटर भी होंगे हटाए……..
अधिशाषी अभियंता, मोहनलालगंज के अनुसार, केवल विद्युत विच्छेदन तक ही यह कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी, बल्कि कई उपभोक्ताओं के मीटर भी उखाड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जिन उपभोक्ताओं ने बिल नहीं चुकाया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी हो गई है।
बिल जमा करने की अंतिम चेतावनी…….
विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान तत्काल ऑनलाइन, नजदीकी उपकेंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर दें। भीषण गर्मी के इस मौसम में बिजली कनेक्शन कटना आम जनता के लिए असुविधाजनक हो सकता है।आर्थिक समस्या होने पर किश्तों में भुगतान की सुविधा अधिशाषी अभियंता ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तो वह उपखंड अधिकारी या अधिशाषी अभियंता से संपर्क कर बिल को दो किस्तों में भुगतान करने की अनुमति प्राप्त कर सकता है। अनुमति के बिना आंशिक भुगतान मान्य नहीं होगा।
पूर्ण भुगतान के बाद ही जुड़ सकेगा कनेक्शन……..
अधिकारियों के मुताबिक, यदि किसी उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाता है, तो बिना पूरा बकाया चुकाए कनेक्शन पुनः नहीं जोड़ा जाएगा। इसीलिए समय रहते भुगतान करना ही एकमात्र समाधान है।