
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के नगराम मोड़ के पास शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अनीत (40 वर्ष), निगोहां क्षेत्र के कुशमौरा गांव का रहने वाला था, जो अपने भांजे की बारात में शामिल होने के लिए रमपुरा उतरावां जा रहा था।घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। जैसे ही अनीत नगराम मोड़ के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनीत बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद निगोहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अनीत की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी मालती देवी पति की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं और कई बार रोते-रोते बेहोश हो गईं। गांव में भी मातम का माहौल छा गया। परिजनों के साथ ही ग्रामीणों की आंखों से भी आंसू नहीं थम रहे थे।मृतक अनीत अपने पीछे पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जिसकी असमय मृत्यु ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के अनुसार, अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और उसके चालक की पहचान कर ली जाएगी।यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर लापरवाही से चल रहे वाहनों और तेज रफ्तार की वजह से हो रहे जानलेवा हादसों की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नगराम मोड़ जैसे व्यस्त और खतरनाक इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, जिससे ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सका