![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/04/cropped-cropped-Capture-2023-04-25-03.47.05-e1682374751830-1-1024x515.jpg)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के भसण्डा गांव निवासी विवेक चन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार की देर रात बैखोफ चोर उनकी हीरो पैशन प्रो बाइक जो घर के बाहर दरवाजे खड़ी थी उड़ा ले गये थे,शनिवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो घर के बाहर खड़ी बाइक गायब देखी तो होश उड़ गये,काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नही चल सका।इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार आर्या ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी गयी है।