![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/04/cropped-Capture-2023-04-25-03.47.05-e1682374751830-1024x576.jpg)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी मेराज उर्फ नानबाबू ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार की रात वो अपने घर के बाहर गेट लगवा रहा था,तभी पड़ोसी मो० रईस अपने पिता बदरुन समेत अन्य तीन लोगो के साथ साथ मौके पर आ धमके ओर जबरन उसका गेट गिराने के साथ दीवार तोड़ दी,विरोध करने पर पत्नी व उसकी जमकर पिटाई कर दी।चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार आर्या ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र समेत अन्य के विरूद्ध मारपीट,जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।