
मोहनलालगंज में 29 में से 5 मामलों का मौके पर निस्तारण, निगोहां में 10 में से 3 मामलों का समाधान……..
लखनऊ।थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को मोहनलालगंज और निगोहां थानों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों जगहों पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया गया।थाना मोहनलालगंज में कुल 29 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 24 मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। समाधान दिवस में क्षेत्रीय अधिकारी और विभागीय कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।थाना निगोहां में 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 3 का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी मामलों में नियमानुसार जांच और कार्रवाई जारी है। समाधान दिवस के दौरान अतिरिक्त इंस्पेक्टर राम बाबू ने फरियादियों की सुनवाई की। अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थीं। इस मौके पर लेखपाल दीपक द्विवेदी और थानाध्यक्ष अनुज तिवारी निगोहां थाना परिसर में मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक मामलों का त्वरित समाधान हो ताकि आमजन को राहत मिल सके और न्याय की प्रक्रिया सुलभ हो।