
(मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार व अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने सुनी फरियादियों की शिकायतें)
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद व अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह ने राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी।थाना समाधान दिवस में तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद को शिकायती पत्र देते हुये जयकरन साहू निवासी हुलासखेड़ा ने करते हुये बताया अपनी कृषि योग्य जमीन की पैमाईश के लिये धारा-24 के अन्तर्गत मोहनलालगंज एसडीएम न्यायालय में वाद डाला था,20फरवरी2023 को न्यायालय से जमीन की पैमाईश किये जाने आदेश हुआ था लेकिन आदेश के दो साल बाद भी लेखपाल ने जमीन की पैमाईश नही की।बीते दो सालो से जमीन की पैमाईश के लिये तहसील अफसरो से लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्जनो शिकायते भी की लेकिन उसकी जमीन के बगल प्लाटिंग करने वाले बिल्डर के दबाव में राजस्वकर्मियो ने पैमाईश नही की।तहसीलदार ने मौके पर मौजूद राजस्वकर्मी को फटकार लगाते हुये तत्काल टीम के साथ मौके पर जाकर पैमाईश कराने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत दयाराम निवासी गदियाना ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित पशुचर की सुरक्षित जमीन से बीते शुक्रवार को राजस्वटीम ने अवैध कब्जा हटवाकर खुटे गड़वाये है राजस्वटीम के मौके से जाने के बाद विशम्भर व उसने भाई पितम्बर ने अपने परिजनो के साथ मिलकर खूटे उखाड़कर दोबारा अवैध कब्जा कर लिया।अतिरिक्त निरीक्षक ने राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।