मोहनलालगंज। शुक्रवार को सुबह रायपुर गांव मे ग्राम चौपाल लगाई गई जिसमें उपस्थित सभी गांव के लोगो ने अपनी समस्याओं से मोहनलालगंज क्षेत्र के विधायक अमरेश कुमार रावत को अवगत कराया। भाजपा के मोहनलालगंज मण्डल मीडिया प्रभारी व ग्राम चौपाल आयोजक महेश शुक्ला ने बताया कि कोडरा से आए मनोहर, बुद्धिलाल, चन्दिका रावत ने अपना प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गोडरा गांव में बुद्धि लाल के घर के सामने से अनिल के घर के सामने तक लगभग 250 मीटर सीसी रोड बनवाने की माँग भी की गई लेकिन मार्ग नही बना। अयोध्या खेड़ा से आए सर्वेश, बृजलाल व ग्राम प्रधान ने अयोध्या खेड़ा से सहजाद खेड़ा तक जाने वाले मार्ग को सी सी रोड बनवाने की माँग की इसी के तरह गांव रायपुर के पप्पू तिवारी, रणविजय सिंह, सुनील रावत, राधारमण, प्रमोद कुमार,अमित तिवारी,शेषपाल रावत, अरविंद साहू ,अमरजीत सिंह शीलु सिंह , शैलेन्द्र, राजेश आदि ने एक सामूहिक प्रार्थना पत्र दिया जिसमे रायपुर कमलेश चौरसिया की दुकान के बगल से बड़े देवन बाबा तक एक डामर सडक रोड बनवाने का आग्रह किया जो कि मार्ग एक जिले से दूसरे जिले को जोड़ता है इसलिए विधायक ने सड़क बनवाने का भरोसा लोगो को दिया, रायपुर गांव के रमेश कुमार, सुशील कुमार, शंकर, आदि ने अपना प्रार्थना पत्र देते हुए लालाराम के घर से कल्लू के घर तक एक सीसी रोड बनवाने की माँग एवं रामप्यारी, रामरती , बृजकिशोर तिवारी,सन्दीप गौतम, मुन्नी सिंह, राजकुमारी, ने आवास न मिलने का अपना-अपना प्रार्थना पत्र दिया। चौपाल में प्रदीप सिंह, अमरजीत सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई कि सिसेन्डी के अमिलिया खेड़ा से भदेसुआ होते हुए धनुवासाडं तक बन रही सडक,को पी डी डब्लू विभाग की लापरवाही से लगभग 6 माह से खोद करके और उसपे बड़े बड़े पत्थर छोड़ कर ऐसे ही छोड़ दिया है सड़क बनाने में बड़ी लापरवाही व देरी की जा रही है इस पर विधायक ने तत्काल फोन पर सम्पर्क करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने को दिशा-निर्देशित किया एवं घर घर पेयजल आपूर्ति योजना में भी देरी व कार्य में सिथिलिता बरत रहे जल विभाग के अधिकारियों को भी कार्य में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देशित किया। ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान , बूथ अध्यक्ष, पप्पू तिवारी, सर्वेश कुमार ,मनोहर चौरसिया,मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह,महामंत्री अंजनी शुक्ल,प्रदीप सिंह मौजूद रहे।