![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/04/Capture-2023-04-25-02.27.15-1024x576.jpg)
(एक लाख से ज्यादा भक्त आने की संभावना )
लखनऊ।सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के सेक्टर -9 अवध बिहार योजना, निकट अवध शिल्प ग्राम, शहीद पथ में शनिवार यानी कि आज से दो दिवसीय सतसंग का आयोजन किया गया हैं ।शाकाहार की अलख जगाने वाले बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम् संत उमाकान्त जी महाराज सत्संग के साथ श्रद्धालुओं को नामदान देंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नागेश्वर द्विवेदी ने शुक्रवार को दी। जिसमें एक लाख से ज्यादा भक्त शामिल होंगे। वही, शुक्रवार दोपहर को सत्संग स्थल पर मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने पहुंच कर बाबा उमाकांत महराज का आशीर्वाद प्राप्त कर नशामुक्ति एवं शाकाहार अभियान की सराहना करते हुए स्वयं नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में महाराज जी से विस्तृत चर्चा की।