![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230610-WA0228-1024x724.jpg)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छ:दिन पहले खेत जा रही युवती को जगंल में जबरन ले जाकर रेप करने के आरोपी युवक को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 4जून की सुबह जानवरो को बंधाने के लिये घर से रस्सी लेकर खेत जा रही युवती को जबरन घसीटकर जगंल में ले जाकर युवक अनूप कुमार ने रेप किया था,किसी तरह आरोपी के चगुंल से छुटकर घर पहुंची पीड़िता ने परिजनो को आपबीती बताई थी,जिसके बाद पिता के साथ पीड़ित युवती आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी व उसके परिजनो ने पीड़िता व उसके पिता की पिटाई कर मौके से भगा दिया था।पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अनूप समेत तीन के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी थी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस टीम के साथ आरोपी अनूप को भागूखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।वही पीड़िता की पिटाई के फरार दो आरोपियो की तलाश की जारी है।