मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व सहायक पुलिस आयुक्त नितिन सिहं ने प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।पहली शिकायत राधेलाल निवासी कुंवरखेड़ा मजरा सुल्सामऊ ने करते हुये बताया विपक्षी अनुरूद्व जबरन उसकी पैतृक जमीन पर बाड़ा बनवाना चाहते है,जब उसने विरोध किया तो गाली-गालौज समेत मारपीट पर उतारू हो गये।दूसरी शिकायत सुषमा निवासी भावाखेड़ा ने करते हुये अपने देवर सोनू व उसकी पत्नी ममता पर प्रताड़ित कर गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाते हुये उसके पति के हिस्से की जमीन भी कब्जा करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।तीसरी शिकायत सुनीता गोस्वामी निवासी हरिदासपुर जनपद अम्बेंडकरनगर ने करते हुये गौरा गांव में विक्रेता जय प्रकाश यादव निवासी चन्द्र लोक कालोनी,अलीगंज से 2015 में 1500वर्गफिट प्लाट खरीदा था,अब तक विक्रेता ने प्लाट पर कब्जा नही दिया ओर अब फोन उठाना बंद कर दिया।एसडीएम व एसीपी ने सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये कार्यवाही के निर्देश दियें।थाना समाधान दिवस में कुल 14शिकायतें दर्ज हुयी जिसमें से 2शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा,एसएसआई बेचू सिहं यादव समेत सभी उपनिरीक्षक व राजस्वकर्मी मौजूद रहें।