लखनऊ “अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द साप्ताहिक मिलन के द्वारा श्री महाशक्तिधाम मंदिर भुजंगीपुरवा देव रेजीडेंसी तथा तालाब सुंदरीकरण परिवार लौलाई तालाब मधुबन बिहार द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया जिसका पूर्ण सहयोग जय स्वच्छता जय पर्यावरण मित्र लखनऊ, जेएस जीपी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया। करो योग रहो निरोग के साथ सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।जेएसजेपी की निदेशक सुमन लता गौड़ जी ने बताया कि योग प्रशिक्षक बी एल यादव मौजी के निर्देशन में, जेएसजेपी मित्र यशवीर शरण श्रीवास्तव, अतुल सिंह, विष्वमोहन तिवारी, आलोक कुमार सिंह, दीपक श्रीवास्तव, सुनील शुक्ला, दुर्गेश मौर्य, दिनकर पाल, कृपा शंकर सिंह, शुभम गौड़, विनीत कुमार यादव, गिरधर गोपाल श्रीवास्तव, चंद्रभान यादव , कौशांक यादव, हरीश चौधरी, महेंद्र यादव, रजनी श्रीवास्तव, अमिता सिंह, इंदु सिंह, आशा यादव, सुनीला यादव, मधु त्रिपाठी मंदिर के पुजारी राकेश जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। और उपस्थित सभी लोगों ने शांतिप्रिय ढंग से योग किया। योग शिक्षक श्री बी एल यादव मौजी जी को अंगवस्त्र और जेएसजेपी मित्र का झोला देकर सम्मानित किया गया।
