जिले के प्रतिष्ठित बैसवारा महाविद्यालय में सोमवार को प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति के उपरांत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर निरंजन राय को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण प्रबंध समिति द्वारा कराया गया ।
प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव के दो वर्ष के अल्प समय में महाविद्यालय ने अनेक ऊंचाइयां प्राप्त की । जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि नैक द्वारा महाविद्यालय को ग्रेड बी द्वारा प्रत्यायित किया जाना सम्मिलित है ।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, डॉ रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इसके पूर्व भी प्रोफेसर निरंजन राय प्राचार्य पद को सुशोभित कर चुके हैं। नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय ने कहा उनकी प्राथमिकता महाविद्यालय में घटती हुई छात्र संख्या को बढ़ाना, कक्षाओं के समुचित संचालन तथा महाविद्यालय के अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखना है ।
महाविद्यालय के प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह. ,श्री ब्रह्म प्रकाश सिंह, समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों ने प्रोफेसर राय को प्राचार्य बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल, डा अजय कुमार सिंहा, डा संजीव कुमार मिश्रा, डा संजीत सिंह चौहान, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डा अतुल सिंह, डा सुरजन यादव, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, लेखाकार सुरेश कुमार गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक श्रीमती अंजू सिंह, श्री शिवचंद्र ,श्री हरिश्चंद्र, श्री शिव शंकर वर्मा, श्री विजय बहादुर सिंह,श्री आशुतोष सिंह ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह सहित समस्त ,शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
Like this:
Like Loading...