आज राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा नवीन भवन स्थित कार्यालय कक्ष संख्या 18 में तिलोई मेडिकल कॉलेज में एन.एम.सी. (नेशनल मेडिकल कमीशन) के प्रस्तावित निरीक्षण की तैयारियों एवं निर्माण कार्य की प्रगति हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं पी.एम.जे.एस.वाई. के अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई एवं समयबद्ध तरीके से मानक के अनुरूप निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।राज्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य नियत समयसीमा में पूर्ण हों, जिससे निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कमी न रह जाए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और आवश्यक बिंदुओं पर विचार-विमर्श
