
निगोहां। लखनऊ, निगोहां के उतरावां गांव के प्राचीन श्रीहनुमानजी मंदिर प्रांगण स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पूरे सावन मास प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन और रुद्राभिषेक का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भी मंदिर परिसर में भक्तों ने हरिनाम का संकीर्तन करते हुए रुद्राभिषेक संपन्न किया।कार्यक्रम से जुड़े जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह शिवालय अत्यंत प्राचीन है, लेकिन वर्षों से जर्जर अवस्था में था। वर्ष 2023 में श्रीमलूकपीठ चित्रकूट धाम के दीनबंधुदास जी महाराज के उतरावां गांव आगमन पर उन्होंने शिवालय की मिट्टी खुदवाकर मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया। उनके आशीर्वाद और ग्रामवासियों व भक्तों के सहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य आरंभ हुआ और अब मंदिर पूरी तरह से तैयार हो गया है।उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित मंदिर में सावन के पहले दिन 11 जुलाई 2025 से हरिनाम संकीर्तन और रुद्राभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ है, जो 10 अगस्त 2025, श्रावण मास की पूर्णिमा तक लगातार चलेगा। इस अवधि में प्रतिदिन भक्तजन विशेष पूजा-अर्चना कर उत्तर प्रदेश में गौ माता को ‘राज्य माता’ का दर्जा मिलने की कामना कर रहे हैं।आचार्य शिवम द्विवेदी प्रतिदिन श्रावण मास और रुद्राभिषेक की महिमा का वर्णन करते हुए पूर्ण वैदिक विधि-विधान से रुद्राभिषेक संपन्न कराते हैं। मंदिर परिसर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भक्ति भाव से हरिनाम संकीर्तन में सहभागी हो रहे हैं।