
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मंगलवार को मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी स्थित उत्तरगांव में कृष्णा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल मेडिकल इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में 268 नर्सिंग विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे गए।इस मौके पर राज्य समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही संस्थान के डायरेक्टर्स डॉ. अनुराग चतुर्वेदी, डॉ. तेजल जे. चतुर्वेदी, प्रो. जे.एन. सिंह, डॉ. नीरज श्रीवास्तव और श्री मनीष तिवारी ने अतिथियों के साथ मंच साझा किया।मंत्री संजीव गोंड ने कहा सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर छात्र तक डिजिटल साधन पहुंचा रही है। टैबलेट सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि भविष्य की चाबी है।उन्होंने नर्सिंग को सेवा नहीं, संकल्प बताते हुए छात्रों से समाज सेवा को प्राथमिकता देने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान संस्थान की ओर से मंत्री गोंड को सम्मानित भी किया गया।टैबलेट वितरण की पूरी व्यवस्था में प्रोफेसर प्रिय पॉल, एडविना के. फ्रिसी, गार्गी गुप्ता और जान्हवी सिंह का विशेष सहयोग रहा।समारोह में शुभनंदन चौरसिया, ओमप्रकाश, संस्थान के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।