
लखनऊ। बुधवार को निगोहां कस्बे में लखनऊ रायबरेली हाइवे किनारे वर्षो से नागपंचमी पर्व के अवसर लगने वाले मेले में भारी बारिश होने के बावजूद बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।यद्यपि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी बल समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। मेला लखनऊ- रायबरेली मार्ग की दोनो पटरियों और नई बाजार निगोहां कस्बे में लगता चला आ रहा है मेले की खासियत रही है एक दिन पहले नाग पंचमी की सुबह भारी मात्रा में दुकाने झूला सर्कस आदि अपने आप पहुच जाते है और दूसरे दिन मेला लगता है। वहीं बारिश होने के बावजूद मेले भारी संख्या में भींड़ रही वही कुछ जगह बारिश होने के कारण जलभराव होने से काफी दुकानदारों का नुकसान भी हुआ है। मेले की व्यवस्था ग्राम प्रधान की देख -रेख में रहता है। बुजुर्गों की माने तो यह मेला लगभग 100 वर्षो से लग रहा है। इसी मेले में कभी महिलाओ की कुश्ती हुआ करती थी और दूरदराज से आई महिलाये इस महिला दंगल में हिस्सा लेती है ।लेकिन बारिश के कारण दंगल नही हो सका। एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पीएसी बल मौजूद था सकुशल मेला संपन्न हुआ।