
लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के नई बस्ती बहरौली गांव में बीती रात चोरों ने तांडव मचाते हुए एक के बाद एक चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने घरों में ताला तोड़ कर लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, जबकि दो अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।पहली वारदात मोहम्मद अहमद के घर पर हुई, जहां चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी और बक्से को खंगाल डाला। चोरों ने एक लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी, माला, झुमकी, पायल और सीडीटीवी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया।वहीं, मोहम्मद शरीफ के घर से चोर 20 हजार रुपये नकद, चांदी की पायल और मीना पार कर ले गए। तीसरी घटना सरवन के घर की है, जहां चोरों ने चावल के बर्तन में छिपाकर रखे गए 20 हजार रुपये भी खोज निकाले। इसके अलावा इस्लाम की परचून दुकान से नकदी और किराने का सामान भी चुरा लिया गया।चोरों ने यहीं पर रुकने का नाम नहीं लिया। अहमद, शरीफ और इस्लाम के घरों के पास स्थित दो अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन किसी वजह से वे वारदात को अंजाम देने में असफल रहे।सूचना पर नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर चिंता जताई है और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। एक ही रात में हुई कई घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है।