
इन्हौना, अमेठी।ग्राम सभा इन्हौना में सफाई व्यवस्था को लेकर नई मिसाल कायम की जा रही है। प्रधान सरफराज और पंचायत के सेक्रेटरी राजेश कुमार की अगुवाई में गांव में तेज़ी से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हर गली, हर मोहल्ले और हर नाले में झाड़ू, कूड़ेदान और मशीनें चल रही हैं। गांव की सूरत अब धीरे-धीरे बदलती दिख रही है।खास बात यह है कि इस कार्य में गांव के लोग भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं।बबलू, रईश, रिंकू, चुन्मुनि, हाफिज जी, हाफिज मामा, सलमान मलानी, असगर अली, नदीम, इसरार, इंतियाज़, सोनू, अतहर, ईज़ाज़, जैसे कई युवाओं ने मोर्चा संभाल रखा है। वहीं, फकात्, फिरोज, सिराज, वासीक और आयन भी सक्रिय रूप से इस मुहिम में शामिल हैं।ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों बाद ऐसा समर्पित प्रधान और जिम्मेदार सचिव देखने को मिला है जो सिर्फ वादे नहीं करते, बल्कि ज़मीन पर बदलाव लाकर दिखा रहे हैं।प्रधान सरफराज ने कहा –”स्वच्छ गांव, सुंदर गांव – यही हमारा सपना है। जब तक एक-एक गली साफ नहीं होगी, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।”सेक्रेटरी राजेश कुमार ने भी भरोसा दिलाया है कि ग्राम पंचायत की ओर से हर जरूरी संसाधन और सहयोग सफाई कार्य के लिए दिया जाएगा।इस जागरूकता और मेहनत को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ग्राम सभा इन्हौना अब सफाई के क्षेत्र में भी एक मिसाल बनने जा रही है।