.निगोहां। लखनऊ,करीब दो सप्ताह पूर्व निगोहां के मदापुर चौराहे स्थित एक ढाबे पर देर रात हुए खूनी विवाद में मरणासन्न हुए तीन युवकों के मामले में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।मामला 6 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे का है। लालपुर निवासी शिवा पासवान अपने साथी सत्यम सिंह (निवासी दयालपुर), अरुण कश्यप (निवासी निगोहां) और सुमित (निवासी शेरपुर लवल) के साथ मदाखेड़ा मंदिर के पास स्थित एक ढाबे पर मौजूद था। इसी दौरान कलंदरखेड़ा के अनुराग लोधी, विशाल लोधी, कर्मचंद्र, अजीत समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंच गए। बताया जाता है कि किसी बात पर कहासुनी होने पर दबंगों ने धारदार हथियारों, लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।हमले में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। इस दौरान सत्यम सिंह किसी तरह मौके से भागकर जान बचाने में सफल रहा। वहीं, हमलावरों की बर्बर पिटाई से अरुण कश्यप का पैर टूट गया और सुमित की आंख में गंभीर चोट आ गई। हालत गंभीर होने पर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।घटना के बाद घायल शिवा पासवान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।सोमवार को निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में एसआई चंदन सिंह व पुलिस टीम ने छापेमारी कर नामजद आरोपी कर्मचंद्र और अजीत को कलंदरखेड़ा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
