अमेठी।थाना इन्हौना प्रभारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में, मनीष कुमार भारती (कमांडेंट 101 आरएएफ प्रयागराज) के दिशा-निर्देश पर D/101 की एक प्लाटून ने सहायक कमांडेंट श्री राम सरन के नेतृत्व में थाना इन्हौना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर परिचितीकरण अभ्यास किया।कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थाना इन्हौना के मुख्य इलाकों में भ्रमण व फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान सहायक कमांडेंट श्री राम सरन, इंस्पेक्टर अंकित कुमार चंद्र, आरएएफ के जवान, सीओ श्री दिनेश मिश्रा तथा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह हमराह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और सराहनीय योगदान दिया।फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या की जानकारी लेना रहा, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति या आपदा में कानून-व्यवस्था को तत्परता से संभाला जा सके।
