..निगोहां।लखनऊ,पत्रकारों का संगठन निगोहां प्रेस क्लब हमले से आक्रोशित है। प्रेस क्लब के विधिक सलाहकार व पत्रकार रमाकांत मिश्रा पर आधा दर्जन दबंगों द्वारा धारदार हथियार से किए गए जानलेवा हमले की घटना को लेकर मंगलवार को प्रेस क्लब कार्यालय में पदाधिकारियों व सदस्यों की आपात बैठक बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष विमल सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार पर हुआ हमला न सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला है बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने की घृणित कोशिश है। उन्होंने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।बैठक में संरक्षक मुकेश द्विवेदी, मोइन खान, फहीम खान, उमेश गुप्ता, आरिफ मंसूरी, चांद खान, सुनील त्रिवेदी, राघवेंद्र सिंह सहित मोहनलालगंज, निगोहां और नगराम क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि यदि पुलिस शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।पत्रकारों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि पत्रकारिता पर हमले किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
