सिंहपुर-अमेठी। विकास क्षेत्र सिंहपुर के अहोरवा भवानी-जयनगरा संपर्क मार्ग में जर्जर पक्की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से आने-जाने में हज़ारों राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा हैं। ब्लॉक मुख्यालय सिंहपुर से जुड़े इस मुख्यमार्ग से यहां के लोगों को अपने दैनिक कार्यो के लिए,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,विद्यालय,बैंक,मुख्य चौराहा आना-जाना होता है। क्षेत्र का यह चार किलोमीटर का एकलौता मुख्यमार्ग दर्जनों कस्बों,गांवों और चौराहों के हज़ारों लोगों को सीधे आस्था के केंद्र प्राचीन सिद्धपीठ माँ अहोरवा भवानी के मंदिर से जोड़ता है। अहोरवा भवानी मंदिर में प्रत्येक सोमवार को विशाल मेला लगता है। जिस मेले में भारी तादात में दर्शनार्थियों के साथ ही विकास क्षेत्र के कोने-कोने से छोटे-बड़े व्यापारी,दुकानदार तथा ग्रामीणों को मेले में खरीददारी के लिए आवागमन होता है। क्षेत्र का ये अत्यन्त महत्वपूर्ण अहोरवा भवानी-जयनगरा संपर्क मार्ग जो पक्की सड़क होते हुए भी निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग अमेठी की उदासीनता के चलते आज कई सालों से अपने बदहाली पर आँसू बहा रहा हैं। मार्ग पूरी तरह से जर्जर तथा काफी समय से दयनीय स्थिति में है मार्ग पर बड़े- बड़े गड्ढों के साथ ही रास्ते में पड़ने वाले दो गांवों पन्हौना और जयनगरा में कीचड़ युक्त जलभराव बना रहता है। जिससे राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। राहगीरों को आये दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों में जिम्मेदारों के प्रति भारी आक्रोश बना हुआ है।
