अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में 42 वर्षीय शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चक्र भूरे मजरे बघेल निवासी विवेक शुक्ला के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, विवेक शुक्ला रोजाना की तरह बाइक से कोचिंग पढ़ाने के लिए जायस कस्बे जा रहे थे। जैसे ही वे सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे, पीछे से आए एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जायस पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।सुरक्षा संदेश: सड़क पर तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचें और पैदल व बाइक चलाते समय सतर्क रहें।
