
(तहसीलदार कोर्ट के बेदखली आदेश पर भी नही हुआ अमल)
मोहनलालगंज। कोर्ट की बेदखली और डीएम के आदेश के बावजूद राजस्व कर्मी सरकारी भूमि से अवैध कब्जा खाली कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। टीम गठित किए जाने के बाद भी अतिक्रमण नही हटवाया जा सका है। लिहाजा फरियाद लेकर भटक रहे पीड़ित ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
मोहनलालगंज के चमरतलिया में कुछ लोगों ने चकमार्ग और नाली की कुछ भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिसे लेकर 19 जनवरी को तहसीलदार कोर्ट से बेदखली का आदेश हो चुका है। इसके अतिरिक्त चमरतलिया निवासी अर्जुन ने 4 मार्च को तहसील समाधान दिवस में डीएम सूर्यपाल गंगवार से शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने एसडीएम को अवैध कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए। लेकिन कागजी घोड़े दौड़ा रहे तहसील अधिकारी अब तक अवैध कब्जा खाली नही करा सके हैं। लिहाजा न्याय की आस में फरियाद लेकर भटक रहे पीड़ित अर्जुन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण खाली करवाने की गुहार लगाई है।