डीसीपी निपुण अग्रवाल की टीम की बड़ी सफलता, क्षेत्र में अपराध पर लगेगी लगाम….
मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को दबोचकर उनके कब्जे से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।यह कार्रवाई डीसीपी निपुण अग्रवाल के मार्गदर्शन, एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस की इस उपलब्धि से क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।रविवार की बीती रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी की बाइक के साथ मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।कबूल किया जुर्म चोरी की बाइकों से करते थे लूट……पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे लखनऊ शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों, बाराबंकी और आसपास के जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी की बाइकों को छिपाकर रखने के बाद उनके नंबर बदलकर बेच देते थे। यही नहीं, वे इन्हीं बाइकों का इस्तेमाल लूट की वारदातों में भी करते थे।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अभिषेक रावत उर्फ भोदू गुर्जर, निवासी बाराबंकी,आरजू खान, निवासी बाराबंकी, हालपता चिनहट,लखनऊ,इश्तियाक पुत्र मोहम्मद हफीज, निवासी बलरामपुर, हालपता इन्दरानगर, लखनऊ,तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने कहा, “पुलिस टीम की यह कार्रवाई अपराध पर सख्त कार्रवाई का प्रमाण है। बाइक चोर गिरोह के पकड़े जाने से न केवल चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी बल्कि लूट जैसी गंभीर वारदातों पर भी अंकुश लगेगा। हम अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” डीसीपी दक्षिणी क्षेत्र निपुण अग्रवाल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा, “मोहनलालगंज पुलिस ने जिस तत्परता और टीमवर्क के साथ इस गिरोह को पकड़ा है, वह सराहनीय है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की सतर्कता से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।मोहनलालगंज पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है। लोगों ने पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अब क्षेत्र में बाइक चोरी और लूट जैसे अपराधों में कमी आएगी।
