मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेंडी गांव के मजरा केशरीखेड़ा निवासी तीस वर्षीय मजदूर उमेश बीते 12 जुलाई से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। घर से निकले युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है, जिससे परिजन गहरी चिंता और परेशानियों में हैं।
परिजनों के अनुसार उमेश 12 जुलाई की सुबह अपने पिता रजऊ को यह कहकर घर से निकला था कि वह मजदूरी पर जा रहा है। लेकिन देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ करने और आसपास काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका।थक-हार कर शनिवार को उमेश के पिता रजऊ ने मोहनलालगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।गांव के लोगों का कहना है कि उमेश अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करता था। अचानक इस तरह लापता हो जाने से परिवार की चिंता और बढ़ गई है। परिजन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पुलिस जल्द ही उनके लापता बेटे का पता लगाएगी।मोहनलालगंज थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदा युवक की तलाश की जा रही है। गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी और पुलिस टीम लगातार काम कर रही है। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है, लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द युवक को सही-सलामत बरामद कर लिया जाए।
