मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज क्षेत्र के बिंदोआ में स्थित चतुर्थ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से शनिवार को भव्य पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह अभियान वाहिनी के कमांडेंट श्री अरविन्द कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया।अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मान खेड़ा, मोहनलालगंज के परिसर में एसएसबी के जवानों ने विद्यालय परिवार और ग्रामीणों के साथ मिलकर लगभग 325 बालवृक्षों का रोपण किया। इनमें फलदार तथा छायादार पौधे प्रमुख रहे।कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओं, अध्यापिकाओं तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती माधवी सिंह और अन्य अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।एसएसबी के बलकार्मिकों ने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया और सभी से नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने का संकल्प लेने की अपील की। इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।कमांडेंट श्री अरविन्द कुमार ने कहा कि “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। स्वच्छ और हराभरा वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव रख सकता है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा भावी पीढ़ी को हरियाली के महत्व से जोड़ना था।
