अस्पताल से लेकर गरीबों के घर तक घुसा पानी,जिम्मेदारों की चुप्पी पर उठे सवाल…..
मोहनलालगंज।लखनऊ,बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र की पोल खोल दी। कस्बे के कई हिस्सों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालत यह रही कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी गेट के बाहर तालाब जैसी स्थिति बन गई। मरीज और तीमारदार घंटों तक गंदे पानी से होकर अस्पताल के भीतर जाने को मजबूर रहे।अस्पताल बना जलभराव का शिकार
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर बने नाले को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर बंद कर दिया है। इसके चलते पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा और अस्पताल का पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो गया।
निगोहा में गरीब परिवारों के घर डूबे……
दूसरी ओर निगोहा थाना परिसर के बगल में रहने वाले गरीब परिवारों के घरों में पानी भर गया। लोग घर का सामान बचाने और बच्चों को सुरक्षित निकालने में पूरी रात जूझते रहे। यहां भी वही समस्या सामने आई—पुराने नाले पर कब्जा कर उसे बंद कर दिया गया।ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आखिर जिम्मेदार अधिकारी इस अतिक्रमण पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर प्रशासन सख्ती से काम करता तो जलभराव की यह स्थिति पैदा ही नहीं होती।गली-मोहल्लों और घरों में पानी भरने से गंदगी, कीचड़ और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोग आशंका जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है।क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और नगर निकाय से मांग की है कि नालों से कब्जा हटाकर उनकी नियमित सफाई कराई जाए। साथ ही जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि हर बारिश में लोग इस तरह की परेशानी से न जूझें।
