निगोहां। लखनऊ,निगोहां क्षेत्र के मदापुर मंदिर चौराहे पर ग्रामीण अंचल के यात्रियों ने रोडवेज बसों के न रुकने पर नाराज़गी जताई है। लोगों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों यात्री इस मार्ग से लखनऊ शहर की ओर आते-जाते हैं, लेकिन बसों के न रुकने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने स्थायी बस स्टॉप बनाने और रोडवेज बसों को रुकवाने की मांग की है।कुशमौरा गांव के रहने वाले वीरेंद्र अवस्थी ने बताया कि “करीब एक दशक से यहां रोडवेज बसें नहीं रुकती हैं। ऐसे में यात्रियों को मजबूरी में प्राइवेट ऑटो, टेंपो और टैक्सी का सहारा लेना पड़ता है, जिनके चालक मनमाना किराया वसूलते हैं। यदि कोई इसका विरोध करता है तो उससे अभद्र भाषा में बात की जाती है।उन्होंने आगे कहा कि दर्जनों लोगों ने परिवहन विभाग से कई बार शिकायत भी की, लेकिन अब तक अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। “ग्रामीण अंचल से रोजाना सैकड़ों यात्री मदापुर मंदिर कस्बे से अपने गंतव्य को जाते हैं, लेकिन उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस लापरवाही से न केवल यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है बल्कि परिवहन विभाग को भी रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। यदि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले तो राजस्व में भी लाखों रुपये का फायदा हो सकता है।ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा मुसीबत शहर पढ़ने वाली छात्राओं को होती है। उन्हें टैक्सियों और टेंपो का सहारा लेना पड़ता है, जिसके दौरान आए दिन शोहदे अश्लील छींटाकशी करते हैं। इस समस्या के चलते कई छात्राओं को असुरक्षा महसूस होती है और दर्जनों छात्राएं पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुकी हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बस स्टॉप की व्यवस्था नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
