मोहनलालगंज। लखनऊ,ग्रामीण अंचल की परंपराओं और खेल संस्कृति को जीवित रखने की मिसाल कायम करते हुए ग्राम पंचायत जबरौली में कजरी तीज के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी विशाल दंगल का आयोजन किया गया। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में पहलवानों की जोरदार भिड़ंत ने माहौल को रोमांचक बना दिया और पूरा अखाड़ा जयकारों से गूंज उठा।
विकास खण्ड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत जबरौली में कजरी तीज पर हर वर्ष की भांति इस बार भी परंपरागत भव्य दंगल का आयोजन किया गया। इस आयोजन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी ने संभाली, जिन्होंने ग्रामीणों की सहभागिता और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला और प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। दोनों अतिथियों ने परंपरागत ढंग से पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती मुकाबलों की शुरुआत कराई।इस ऐतिहासिक दंगल में प्रदेश और विभिन्न जिलों से नामचीन पहलवान अखाड़े में उतरे और अपने-अपने दांव-पेंचों से दर्शकों का दिल जीत लिया। हर मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहलवानों के दांव पर दांव के साथ अखाड़े का रोमांच देखते ही बन रहा था।दंगल स्थल पर सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ तालियों, नारों और जयकारों से गूंज उठी। दर्शकों का उत्साह इतना अधिक था कि हर एक मुकाबले पर अखाड़ा मैदान मेले जैसा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी ने कहा कि कजरी तीज पर दंगल का आयोजन हमारी पुरानी परंपरा है, इसे जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा।यह दंगल न केवल खेल भावना का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं को भी जीवंत करता दिखा।
अखाड़े में पहलवानों की भिड़ंत और दर्शकों का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि ग्रामीण खेल आज भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
