मायके पहुंचकर थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी……
निगोहां। लखनऊ ,समाज को शर्मसार कर देने वाला मामला निगोहां थानाक्षेत्र में सामने आया है, जहाँ दहेज लोभियों ने एक गर्भवती बहू को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। लाखों रुपये और जेवर खर्च कर पिता ने धूमधाम से बेटी का निकाह किया, लेकिन लालची ससुरालजन अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी जिंदगी तबाह करने पर उतारू हो गए।अघईया गाँव निवासी किसान हामिद अली ने इसी वर्ष जनवरी माह में अपनी बेटी नगमा का निकाह अयोध्या जनपद के कुचेरा बाजार निवासी मुमताज़ अली पुत्र रमज़ान अली के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से किया था। शादी में चार लाख रुपये मूल्य के जेवर व गृहस्थी का पूरा सामान दहेज स्वरूप दिया गया था।कुछ ही समय बाद पति मुमताज़ अली, उसके पिता रमज़ान अली, खाला चील्हा, खाला का बेटा अली हुसैन और खाला की बेटी शबनम ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि वे एक तोला सोने की चेन और मोटरसाइकिल की माँग पूरी न होने पर नगमा को आए दिन प्रताड़ित करते थे।करीब एक माह पूर्व दहेजलोभियों ने मिलकर नगमा की बेरहमी से पिटाई की और गर्भवती होने के बावजूद उसे घर से निकाल दिया। गंभीर हालत में वह किसी तरह मायके पहुँची, जहाँ इलाज के बाद अब जाकर उसने हिम्मत दिखाई और मंगलवार को परिजनों के साथ निगोहां थाने पहुँची। पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।पीड़िता के मोहल्लेवालों ने कहा कि “लड़की बहुत ही निहायत सीधी-सादी है, उसके साथ हुआ अत्याचार असहनीय है। पूरे गाँव के लोग इसके खिलाफ खड़े रहेंगे।
वहीं थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि “पीड़िता द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी।”
