लखनऊ।रविवार की देर रात से शुरू हुई बारिश से निगोहा कस्बा सहित विधुत सबस्टेशन के सभी फीडर ब्रेकडाउन होने से विधुत आपूर्ति घण्टो तक बाधित रही वही सोमवार को पहुचे लेसा कर्मियों ने ब्रेकडाउ लाइनों की मरमत कर आपूर्ति बहाल कराई की शाम लगभग 4 बजे हुई बारिश के चलते एक बार फिर से लाइने ब्रेकडाउन होने से निगोहा सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति ठप होने से पूरा क्षेत्र अंधकार मय हो गया।अवर अभियंता विजय शर्मा ने बताया कि पेड़ो की डाले टूट कर एबीसी लाइनों पर आ जाने से 11 हजार केबी लाइने ब्रेकडाउन हुई वही निगोहा कस्बे की आपूर्ति बहाल होने के बाद अचानक एल टी लाइन में इनशूलेटर पंचर होने से आपूर्ति बाधित हुई बीती रात हुई बरसात के कारण रघुनाथ खेड़ा फीडर के अंतर्गत आने वाले दयालपुर रघुनाथ खेड़ा मदारी खेड़ा हरि कुँवर खेड़ा राती अहिनिवार वीरसिंह पुर बैरी मङ्गतिया बरवलिया बेनीगंज आदि गांवों में घण्टों आपूर्ति बाधित रही वही पुरहिया फीडर के दर्जनों गांवों के बिजली गुल रही जबकि निगोहा कस्बे में भी बिजली की आवाजाही लगी रही इस दौरान अवर अभियंता विजय शर्मा लेसा टीम के साथ लाइनों की पेट्रोलिंग कराते रहे फिलहाल रघुनाथ खेड़ा निगोहा पुरहिया रघुनाथ खेड़ा दयालपुर फीडर की आपूर्ति नार्मल देर रात तक बहाल नही हो सकी। लेसा के कर्मी ब्रेकडाउन हुई लाइनों की दिनभर पेट्रोलिंग करते रहे। कि देर शाम अचानक हुई तेज बारिश से एक बार फिर से लाइने ब्रेकडाउन होने से आपूर्ति ठप हो गई।
