
……पानी लगाने गए थे खेत में, सुबह मिला शव ।
मोहनलालगंज/लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां नहर में डूबकर एक किसान की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे सूचना मिली कि ग्राम शंभु खेड़ा में एक व्यक्ति नहर में डूब गया है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने बताया कि सुरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय केशन निवासी टिकरीसानी उम्र 50 वर्ष रात में खेत में पानी लगाने आए थे, तब से वापस नहीं आए। सुबह लोगों ने सूचना दिया कि छोटे नहर में डूबने से मृत्यु हो गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचायत नामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।