
मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने यहां स्थित कंपोजिट अंग्रेजी और बियर की दुकान का शटर तोड़कर नकदी और शराब की बोतलें उड़ा दीं। रविवार सुबह जब सफाईकर्मी ने टूटा शटर देखा तो उसने तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि यह दुकान परेहटा निवासी राधा अवस्थी के नाम से लाइसेंस प्राप्त है, जबकि संचालन उनका पुत्र आदित्य अवस्थी करता है। दुकान के सेल्समैन अनिल जायसवाल ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। सुबह जब सूचना मिली तो दुकान से करीब दो लाख रुपये नकद और महंगी शराब की कई बोतलें गायब मिलीं।स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से शटर तोड़ा और अंदर घुसकर रैक व काउंटर से नकदी व शराब की बोतलें समेट लीं। चोरी की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही। इसके साथ ही एसीपी रजनीश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और चोरी का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।हालांकि, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से मोहनलालगंज व आसपास के इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। बवाल इस बात को लेकर भी है कि शराब की दुकानों पर रात में अक्सर संदिग्ध लोगों की आवाजाही रहती है, इसके बावजूद पुलिस गश्त नदारद रहती है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त और सक्रियता सही होती तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती थीं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस चोरी का खुलासा कर पाती है या यह मामला भी पहले की घटनाओं की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।