
निगोहा। लखनऊ,निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जनपद रायबरेली निवासी दो युवक लखनऊ से रायबरेली लौट रहे थे, तभी उनकी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।जानकारी के मुताबिक रायबरेली शहर के घंटाघर निवासी करण लोधी अपने साथी रामदुलारे के साथ स्कॉर्पियो से लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मस्तीपुर गांव के पास पहुंची, तभी अचानक स्कॉर्पियो का स्टेरिंग रॉड टूट गया। वाहन अनियंत्रित होकर श्रीराम ऑटो सर्विस के बाहर खड़ी चार मोटरसाइकिलों से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो करीब पचास मीटर तक सड़क पर घिसटती हुई पलट गई।हादसे के समय आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, और यदि समय रहते लोग हटते नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय निवासी रामसजीवन ने कहा कि “गांव से गुजरने वाले बड़े वाहन अकसर तेज रफ्तार से निकलते हैं। यह किसी भी दिन बड़ा खतरा बन सकते हैं। प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए।”सूचना पाकर निगोहा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को सड़क से हटवाया गया और यातायात बहाल कराया गया। जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि स्कॉर्पियो के पीछे ‘विधायक’ लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।