
नगराम।लखनऊ,नगराम थाना क्षेत्र के करोरा गांव में रविवार देर शाम व सोमवार सुबह दबंगई और हमले की दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दोनों पक्षों की ओर से थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पहली बीते सोमवार को शाम की बताई जा रही है। पीड़ित राम सुमेर पुत्र श्रीवत्स निवासी करोरा ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही आधा दर्जन से अधिक विपक्षीगण अचानक उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में श्रद्धकुमार, जगवत, संवेग, भगवान, रामदुलारे, भारतपाल, फूलकुमारी व श्रीकांत समेत कई परिजनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।दूसरे पक्ष ने उसी दिन सुबह की है पीड़ित धीरज कुमार पुत्र राजाराम निवासी करोरा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि विपक्षी डब्बू पाल, होरीलाल प्रजापति समेत आधा दर्जन दबंगों ने उनके पिता को गाली-गलौज देने के बाद लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस हमले में उनकी मां, भाभी, भतीजी समेत कई महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। धीरज का कहना है कि हमला करने वालों ने जान से मार डालने की धमकी भी दी।इस संबंध में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियातन नगराम पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है ताकि दोबारा किसी तरह की हिंसक वारदात न हो सके। वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।