
अमेठी के कमरौली औद्योगिक क्षेत्र स्थित जय माता वैष्णव देवी इंडस्ट्रीज में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। केमिकल से भरे टैंक पर वेल्डिंग के दौरान अचानक आग लग गई और तेज धमाके के साथ गर्म रासायनिक पदार्थ बाहर निकल पड़ा। इसकी चपेट में आने से चार मजदूर झुलस गए।घायल मजदूरों में जयप्रकाश (50), अशोक (48), संतोष (50) और रामअवध (52) शामिल हैं। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से जयप्रकाश, अशोक और संतोष को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। रामअवध का इलाज जगदीशपुर में जारी है।आपातकालीन चिकित्सक डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि तीन मरीजों की स्थिति बेहद नाजुक है, इसलिए उन्हें लखनऊ भेजा गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री में लंबे समय से टैंक की वेल्डिंग हो रही थी, लेकिन सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर थे। मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन ने सुरक्षा गियर उपलब्ध नहीं कराया, जिससे हादसा हुआ।इस बीच, थानाध्यक्ष कमरौली मुकेश पटेल का कहना है कि घटना की जानकारी थाने तक नहीं पहुंची है, जबकि अग्निशमन अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।फैक्ट्री कर्मचारी शत्रुघ्न सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टैंक पर काम करते समय प्रेशर ब्लास्ट से चार श्रमिक झुलसे हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है।