
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव से पांच बच्चों की मां अचानक लापता हो गई। महिला की गुमशुदगी से पूरे परिवार में अफरा-तफरी मची है। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।जानकारी के मुताबिक, रामऔतार यादव की पत्नी किरन यादव 20 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे घर से निकली थीं। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटीं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने रिश्तेदारी और आस-पड़ोस में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी।पति रामऔतार यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी पास के गांव सहजीपुर के एक युवक के साथ चली गई है। इस घटना के बाद परिवार के सामने कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।लापता महिला के कुल पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बेटी की शादी मार्च 2026 में तय है। दो बेटे बाहर रहकर नौकरी करते हैं और सबसे छोटा बेटा गांव में रहकर मजदूरी करता है। ऐसे में महिला के अचानक लापता होने से बेटियों की शादी की तैयारी और घर का जिम्मा अधर में लटक गया है।इस संबंध में संग्रामपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और जल्द ही महिला को ढूंढ निकालने का प्रयास किया जाएगा।