
अमेठी। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदईपुर गांव में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। नशे में धुत पति के हमले से नाराज़ पत्नी और बेटी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।घटना सुबह हुई जब 52 वर्षीय राम अजोर की पत्नी लखराजी ने गेहूं चक्की पर ले जाने के लिए कहा। इस पर गुस्साए राम अजोर ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बचाने आई 18 वर्षीय बेटी अमिता भी जख्मी हो गई। इसके बाद मां-बेटी ने लाठी-डंडों से राम अजोर पर वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।करीब तीन घंटे तक शव घर में पड़ा रहा। बड़ी बेटी ममता को जब सूचना दी गई, तो उसने पुलिस को खबर दी। मौके पर सीओ अखिलेश वर्मा, थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय और डायल 112 की टीम पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी मां-बेटी को हिरासत में लिया।बड़ी बेटी ममता ने बताया कि पिता रोजाना शराब पीकर मां और बहन को मारते-पीटते थे। घटना के दिन भी उन्होंने हमला किया था, जिसके बाद विवाद में उनकी मौत हो गई। गौरीगंज एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।