
स्मार्ट क्लास का होगा शुभारंभ, भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारों के बच्चों को मिलेगी नई शिक्षा दिशा
नगराम। लखनऊ जनपद के नगराम क्षेत्र के भजा खेड़ा ग्राम पंचायत नबीनगर में 30 अगस्त को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया जाएगा। यह पहल विशेष रूप से उन परिवारों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की जा रही है जो भिक्षावृत्ति से जुड़े रहे हैं।
राज्यपाल के आगमन को लेकर गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बुधवार को ग्राम प्रधान सुनीता वर्मा, समाजसेवी सचिन केपी सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राखी तिवारी सहित समस्त स्टाफ और ग्रामीण मिलकर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व परिसर की मरम्मत कार्यों में जुटे रहे। स्कूल की दीवारों को आकर्षक पेंटिंग और प्रेरणादायक नारों से सजाया जा रहा है ताकि बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह पैदा हो।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। लखनऊ डीएम विशाख जी. अय्यर और मंडलायुक्त रोशन जैकब ने पूरे कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर रखी हुई है। राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन की कई टीमों को लगाया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है। बुधवार को ही सुरक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।कार्यक्रम 30 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उम्मीद संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बच्चों से संवाद करेंगी और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगी। साथ ही भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारों के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी जाएगी।
एबीएसए सुशील कन्नौजिया ने बताया कि राज्यपाल का यह दौरा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। स्मार्ट क्लास के शुभारंभ से बच्चों को आधुनिक तकनीक के जरिए शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी। यह कदम न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएगा बल्कि समाज को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर होगा।