
ऑनलाइन ठगी से बचाव और पुलिस सत्यापन को लेकर दी गई जानकारी…..
मोहनलालगंज। लखनऊ साहू सोसाइटी गौरा में सोमवार को सुरक्षा व साइबर सुरक्षा जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त रल्लापल्ली बसंथ कुमार के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा की अगुवाई में संपन्न हुआ।चौपाल में नागरिकों को ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, फर्जी कस्टमर केयर नंबर और ओटीपी शेयरिंग जैसे खतरों से सचेत किया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर फेक आईडी और धोखाधड़ी वाले मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करे।इसके साथ ही लोगों को किरायेदार, गार्ड और घरेलू सहायक रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने कहा कि इससे असामाजिक तत्वों व संभावित अपराधों को रोका जा सकता है।कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की जानकारी दी गई। चौपाल में थाना मोहनलालगंज केअधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की।