
मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज पुलिस ने खुजौली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 57,950 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और हथौड़ा बरामद किया है।एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज संजय वर्मा व उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंच बनाई।गौरतलब है कि बीते सोमवार की रात राधा अवस्थी निवासी परेहटा, थाना गोसाईगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी शराब की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोर नकदी और शराब उड़ा ले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया और जांच शुरू की।जांच के दौरान गुरुवार को नगराम रोड पर पुलिस को तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। तलाशी लेने पर उनके पास से रॉड और हथौड़ा मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि वारदात से पहले दुकान की रैकी की गई थी और मौके का फायदा उठाकर शटर काटकर चोरी को अंजाम दिया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश, ललित रावत और मोहित निवासी शिवढरा, थाना मोहनलालगंज के रूप में हुई है। तीनों पेशे से मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस ने बरामदगी के साथ तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।