
खुद को बड़ा नेता बताने वाले अवधेश पाल पर गंभीर आरोप, एसीपी बोले जल्द सलाखों के पीछे होगा आरोपी…
मोहनलालगंज। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र की विधवा महिला से 12 लाख रुपये हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका परिचित अवधेश पाल बिजनेस पार्टनरशिप का झांसा देकर रकम ले गया और अब पैसे लौटाने से साफ इंकार कर रहा है।ई-27, हाउजिंग सोसायटी सरोजनीनगर निवासी मंजीत कौर पत्नी स्व. सुरजीत सिंह ने शिकायती पत्र देकर बताया कि आरोपी अवधेश पाल ने उन्हें बिजनेस में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया था। भरोसा कर उन्होंने किस्तों में 12 लाख रुपये दिए। लेकिन रकम मिलते ही आरोपी पलट गया और जब पैसे वापस मांगे तो धमकियां देने लगा।पीड़िता का कहना है कि पति की मौत के बाद घर की हालत खराब है। बेटी की शादी और इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। ऐसे में अवधेश पाल ने उनकी गाढ़ी कमाई हड़प ली। महिला के अनुसार, उनके पास रुपये और चेक से जुड़े ठोस सबूत भी मौजूद हैं।खास बात यह है कि आरोपी अवधेश पाल पूर्व में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुका है और खुद को ऊंचे लेवल का नेता बताकर लोगों पर रौब झाड़ता है। पीड़िता का आरोप है कि इसी दबंगई के दम पर वह उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।मामले पर एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।