अमेठी। तिलोई विधानसभा क्षेत्र के रस्तामऊ गांव स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह और तिलोई ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना विशेष रूप से उपस्थित रहे।दोनों जनप्रतिनिधियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की। आयोजन समिति की ओर से पारंपरिक रीति से अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और वातावरण ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंज उठा। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी ने उत्सव में भक्तिभाव के साथ हिस्सा लिया।ग्रामवासियों का कहना था कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आस्था को प्रगाढ़ करते हैं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूत बनाते हैं।
