
लखनऊ ।निगोहां कस्बे में बाबा बैजनाथ धाम से कांवड़ लेकर लौटने पर कांवरियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। निगोहां इलाके के आधा दर्जन गांवों संतोष शर्मा, मोनू शर्मा, दिलीप, टिंकू, पप्पू चौरसिया,रविन्द्र चौरसिया, शिवचंद गुप्ता, मोनू गुप्ता, अनुज, सुधीर शर्मा,विशाल,अभिषेक गुप्ता,विजय सोनी,सहित लगभग 300 श्रद्धालुओं की टोली निगोहां कस्बे से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुई।

कांवड़ यात्रा लगभग 150 किलोमीटर की थी। श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर कजरी तीज के अवसर पर बाबा का जलाभिषेक किया और दर्शन के बाद शनिवार को कस्बे म में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और सभी भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कांवड़ मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि निगोहां से करीब 300 कांवरिया बाबा बैजनाथ धाम के लिए निकलते हैं और कजरी तीज के दिन बाबा को जल अर्पित करते हैं। इसके बाद त्रयोदशी के दिन बाबा बैजनाथ का विशाल भंडारा होता है, जिसमें सब्जी, छोले, चावल और हलवे का वितरण किया जाताहै। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों में सुरेंद्र दीक्षित ,अजय सिंह, काका तिवारी, निगोहां ग्राम प्रधान अभयकांत दीक्षित, विकास सिंह, माया राम, बाबू गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

